लाइफस्टाइल डेस्क। बंद गोभी में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद माने जाते हैं। दोस्तों कई लोग बंद गोभी को सलाद के रूप में तो कई लोग इसे सब्जी के रूप में खाना पसंद करते हैं। आज हम आपको बंद गोभी से होने वाले स्वास्थ्य फायदों के बारे में बताने जा रहे।

1.दोस्तो आयुर्वेद के अनुसार खांसी की समस्या होने पर बंदगोभी के 5-10 मिली पत्ते के रस को पीने से पुरानी खांसी से राहत मिलती है।

2.दोस्तों कई लोगों को पेशाब करते वक्त जलन और दर्द, रुक-रुक कर पेशाब आना, कम पेशाब आना आदि समस्याएं होती है इन सभी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए 10-15 मिली बंद गोभी के पत्ते के काढ़े में मिश्री मिलाकर पीने पर लाभ होता है।

3.मधुमेह रोग होने पर 10-15 मिली बंद गोभी के पत्ते के रस में हल्दी चूर्ण तथा शहद मिलाकर पीने पर मधुमेह रोग में फायदा मिलता है।

4.पाइल्स की समस्या में बंद गोभी की सब्जी बनाकर खाने से राहत मिलती है।

Related News