क्या वाकई में गंजेपन का पैसे से कोई लेना देना है, आज जान लीजिए
आज के समय में बहुत से लोग गंजेपन की समस्या से परेशान रहते हैं और ये समस्या आम है। कुछ लोग फैशन के चलते पूरे बाल कटवाते हैं तो कुछ को ये समस्या बहुत से उपायों के बाद भी सुलझ नहीं पाती है।
इस बात को लोग पैसे को जोड़ कर देखते हैं और कहते हैं कि जो लोग गंजे होते हैं उन्हें पैसों से जुड़ी कोई समस्या नहीं होती है।
The Key to Instant Entertainment and Freedom of Expression
रोम के राजा जुलियस सीजर अपने गंजेपन से काफी ज्यादा परेशान थे और उन्होंने इस से निपटने के लिए कई जतन किए लेकिन इसका कोई समाधान नहीं निकला।
अब हालाकिं गंजेपन को लेकर डॉक्टर्स ने कई अलग अलग इलाज खोज लिए हैं लेकिन फिर भी लोगों की इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया हो। लेकिन लोगों ने गंजेपन को लेकर अलग अलग भ्रांतियां बना ली है कि गंजेपन होने से लोगों के पास काफी पैसा आता है।
The Key to Instant Entertainment and Freedom of Expression
गंजेपन का पैसे से लेना देना कैसे हो सकता है ?
इसका कोई सटीक कारण नहीं है क्योंकि ये पूरी तरह से निराधार है कि पैसे आने से बाल झड़ने लगते है और गंजापन आ जाता है।
लेकिन आप इस तरह लेकर देख सकते हैं कि जब इंसान काम धंधे में लग जाता है तो कमाई के वजह से वो अपनी सेहत और खाने पीने पर ध्यान नहीं देता है इस वजह से गंजेपन की समस्या हो सकती है। लेकिन गंजेपन और पैसे का वैसे कोई लेना देना नहीं है।
The Key to Instant Entertainment and Freedom of Expression
हालाकिं ऐसे कई सफल लोग हुए है जिनके सिर पर बाल नहीं थे उनमें नेपोलियन, सुकरात, चार्ल्स डार्विन,अरस्तु, गाँधी, विंस्टन चर्चिल और शेक्सपियर आदि शामिल है।