दुल्हन के हाथों की खूबसूरती में चार-चांद लगाने का काम करती हैं कॉकटेल रिंग्स
फैशन और ड्रेसिंग स्टाइल से जुड़ी हर छोटो बड़ी खबरों को जानने के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।
शादी हो या फंक्शन अगर आप ट्रेडिशनल ड्रेस वियर करते है तो आपके लिए जूलरी भी ट्रेडिशनल होना जरुरी है। शादी सीजन करीब है तो आज हम जूलरी में रिंग की बात करेंगे। वैसे आजकल बिग साइज की रिंगस काफी ट्रेन्स में हैं। अगर आपकी शादी भी जल्द होने वाली हैं और आप अपने लिए कोई अच्छी सी रिंग सिलेक्ट करना चाहती हैं यहां से आइडिया ले सकती हैं।
जिन लड़कियों को बड़े साइज की रिंग्स पहनना अच्छा लगता है उनके लिए कॉकटेल रिंग्स बेस्ट ऑप्शन है। तो आइए देखते हैं कॉकटेल रिंग्स के कुछ डिजाइन्स। राउंड शेप कॉकटेल रिंग से भी अपने हाथों की पर्सनैलिटी बढ़ा सकती हैं।
रॉयल लुक के लिए आप पर्ल रिंग वियर कर सकते है। ट्रैडिशनल दिखने के लिए इस तरह की रिंग्स ट्राई करें। साड़ी हो या लहंगा आप इस तरह के रिंग वियर कर खूबसूरत दिख सकते है।