सिगरेट पीने से जा सकती है आंखों की रोशनी, शोध में आई बात सामने
लाइफस्टाइल डेस्क: इस बदलते समय में कई लोग ऐसे है जो अपने खानपान का सही ख्याल नहीं रखते है साथ ही ऐसे कई गलत आदतों के आदि हो गए है जिनसे छुटकारा पाना भी उनके लिए बेहद मुश्किल हो गया है उन्हीं में से एक बुरी आदत है स्मोकिंग की जिसकी जकड़ में आज ज्यादातर लोग है, कई लोग धू्रमपान का शिकार हो चुके है पर कई लोग ऐसे भी है जो इस बुरी लत का छोडऩा चाहते है पर फिर भी इससे छुटकारा पाना मुश्किल हो जाता है ये तो सभी जानते है धू्रमपान हमारी सेहत के लिए कितना खतारनाक है
ऐसे में आज हम आपकों एक शोध के बारे में बताएंगे उसमें ये बात सामने आई है की अत्यधिक धूम्रपान के कारण डायबिटीज, फ र्टिलिटी में कमी तथा अंधेपन जैसी बीमारियों की भी काफ ी संभावनाएं हो जाती है। तंबाकू का ज्यादा मात्रा में सेवन आंखों की रोशनी के लिए बेहद नुकसानदेह होता है। साथ ही इससे शरीर को भी नुकसान होता है, शोध के अनुसार क्योंकि रक्त में निकोटिन की मात्रा ज्यादा हो जाने पर आंखों के रेटिना पर बुरा असर पड़ता है। इसके अलावा भी इसके आंखों पर कई दुष्प्रभाव होने लगता है
दरअसल धूम्रपान करने वाले लोगों को अक्सर मधुमेह और हाई ब्लडप्रेशर की शिकायत होने लगती है ऐसे मं इन बीमारियों में भी आंखों की रोशनी कम होती है साथ ही स्मोकिंग की वजह से तंबाकू में मौजूद निकोटिन रेटिना और ऑप्टिकल नसों पर घातक प्रभाव पड़ता है। जिसके कारण आंखों को दीर्घकालिक प्रभाव छोडऩे वाली क्षति भी हो सकती है। धू्रमपान के कारण आंखों पर कई बुरे प्रभाव पड़ते है, जिससे आंखों में खुजली या फिर नजर में धुंधलापन आने की संभावना ज्याद बढ़ जाती है