Stubborn cloth stains: इन घरेलू नुस्खों से आसानी से हटाए कपड़ों पर लगे चॉकलेट, टमाटर, तेल और स्याही के जिद्दी दाग
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों कई बार जाने अनजाने में हमारे कपड़ों पर चॉकलेट, टमाटर, तेल और स्याही के जिद्दी दाग लग जाते हैं जो काफी कोशिश के बाद भी कपड़े से हट नहीं पाते हैं। आज हम आपको इन सभी दागों को कपड़े से हटाने के कुछ घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं, जो आपके लिए बड़े काम के साबित होंगे।
1.दोस्तों कपड़े पर लगे चॉकलेट के दाग को हटाने के लिए आप कपड़े को कुछ समय के लिए फ्रिजर में रख दें ताकि चॉकलेट जम जाए। अब चॉकलेट को कुरेदकर कपड़े के पीछे से गर्म पानी डालें और आगे की तरफ धकेलें और फिर कपड़े को डिटर्जेंट से धो लें।
2.दोस्तों कपड़े पर लगे टमाटर और तेल के जिद्दी दागों को हटाने के लिए आप दाग वाले हिस्से को सिरका में लगभग 30 मिनिट के लिए भिगों कर रखें इसके बाद आप दाग को अच्छी तरह से रगड़ते हुए धो लें।
3.दोस्तों कपड़े पर लगा स्याही का दाग हटाने के लिए आप अल्कोहल, मिथइलेटेड स्पिरिट्स या हेयर स्प्रे का उपयोग कर सकते हैं। स्याही के दाग पर इनका उपयोग करने से दाग हल्का हो जाएगा इसके बाद आप कपड़े को सामान्य डिटर्जेंट से धो लें।