हमारे हिन्दू धर्म में कई तरह के लोग रहते है जिनमे से कुछ तो ज्योतिष शास्त्र पर बहुत ही ज्यादा विश्वास करते है वहीँ कुछ लोग इन सब चीजो पर भरोसा नहीं करते लेकिन इस बात को भी झुठलाया नहीं जा सकता की जिन चीजों का समाधान कभी कभी विज्ञान में भी नहीं मिल पाता उसका समाधान ज्योतिष शास्त्र में मिल जाता है |

ज्योतिष शास्त्र एक ऐसी विद्या है जिसके जरिये हम किसी भी इन्सान के व्यक्तित्व और स्वभाव का पता लगा सकते है लेकिन इसके लिए हमे ये जानना बेहद जरूरी होता है की व्यक्ति का जन्मकौन से दिन को हुआ है क्योंकि जिस दिन आप पैदा होते हैं उस दिन के ग्रोहों की विशेषता आपके शरीर में प्रवेश कर जाती है तो उसी तरह का व्यक्तित्व आपके अंदर भी प्रवेश कर जाता है |आज हम आपको इन्ही सप्ताह के अलग अलग दिनों ककी पूरी विशेषता बताएँगे जिससे आप ये जान सकेंगे की किस दिन जन्मे लोगो का स्वभाव और वुक्तित्व कैसा होता है |तो आइये जानते हैं |

सोमवार

जिन व्यक्तियों का जन्म सोमवार के दिन होता है ऐसे लोग बुद्धिमान होते हैं |इनकी प्रकृति यानी इनका स्वभाव शांत होता है. इनकी वाणी मधुर और मोहित करने वाली होती है. ये स्थिर स्वभाव वाले होते हैं सुख हो या दु:ख सभी स्थिति में ये समान रहते हैं. धन के मामले में भी ये भाग्यशाली होते हैं. इन्हें सरकार व समाज से मान सम्मान मिलता है।

मंगलवार

मंगलवार को जन्मे लोगो का स्वामी मंगल गृह होता है |इनकी राशि मेष और वृश्चिक होती है. ये स्वभाव से उर्जावान और बहुत ही बहादुर होते हैं| ये युद्ध प्रेमी और पराक्रमी होते हैं | ये अपनी बातो पर कायम रहने वाले होते हैं | जरूरत पड़ने पर इस तिथि के जातक हिंसा पर भी उतर आते हैं | इनके स्वभाव की एक बड़ी विशेषता है कि ये अपने कुटुम्बों का पूरा ख्याल रखते हैं।

बुधवार

बुधवार को जन्मे लोगो की राशि कन्या या मिथुन होती है |ऐसे व्यक्ति मधुर वचन बोलने वाले होते हैं इस तिथि के जातक पठन पाठन में अत्यधिक रूचि लेते हैं और ज्ञानी होते हैं |ये लेखन में रूचि लेते हैं और इसे अपनी जीवका बनाते हैं ये अपने विषय के अच्छे जानकार होते हैं. इनके पास धन सम्पत्ति की कोई कमी नहीं होती है परंतु इनकी जो एक बुराई होती है वो ये होती है की ये धोखा देने में भी काफी आगे होते हैं।

बृहस्पतिवार

बृहस्पतिवार के दिन जन्मे व्यक्तियों की राशि धनु या मीन होती है और इनका गृह स्वामी वृहस्पति होता है, गुरुवार को जन्म लेने वाले व्यक्ति काफी बुद्धिमान होते है और ये अपनी समझ से काफी कुछ बदलने का साहस रखते हैं |इनका भविष्य उज्वल होता है |ये विद्या एवं धन से युक्त होते है अर्थात ये ज्ञानी और धनवान होते हैं साथ ही ये विवेकशील होते हैं और शिक्षण को अपना पेशा बनाना पसंद करते हैं |

शुक्रवार

शुक्रवार के दिन पैदा हुए लोग काफी सुंदर और प्रतिभाशाली होते हैं इनके गृह स्वामी शुक्र होते हैं |ये तर्क करने में निपुण और नैतिकता में बढ़ चढ कर होते हैं | ये धनवान और कामदेव के गुणों से प्रभावित रहते हैं | इनकी बुद्धि भी काफी तीक्ष्ण होती है

शनिवार

शनिवार को जन्म लेने वाले व्यक्तियों की राशि मकर या कुम्भ होती है और इनपर शनि ग्रह का प्रभाव होता है, ये अपना जीवन अपनी तरीके से जीना पसंद करते हैं|ये स्वभाव से थोड़ा कठोर होते हैं |इस दिन जन्मे लोगो पर अगर दु:ख भी आये तो ये उसे भी सहना जानते हैं |ये न्यायी एवं गंभीर स्वभाव के होते हैं. सेवा करना इन्हें काफी पसंद होता है |

रविवार

रविवार को पैदा होने वाले व्यक्तियों पर सूर्य ग्रह और सिंह राशि का प्रभाव रहता है, इस दिन जिस व्यक्ति का जन्म होता है वे व्यक्ति तेजस्वी, गर्वीले और पित्त प्रकृति के होते है |इनके स्वभाव में क्रोध और ओज भरा होता है |ये चतुर और गुणवान होते हैं |ये साहसी और निडर होते हैं, ये हमेशा सकारात्मक रहते है. इन्हें घुमने का शौक रहता है इनका ज्यादा समय घमने में ही निकलता है.

Related News