सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या ने सभी को हिला कर रख दिया है और सभी सदमे में हैं। अब उनकी मौत को लेकर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं। आपको शायद इस बात का पता ना हो कि सुशांत एक बड़े कार लवर थे।

वे कई महंगी गाड़ियों के मालिक थे और उन्हें बाइक्स का भी काफी शौक था। उनकी पसंदीदा कार Maserati Quattroporte थी। Quattroporte को उन्होंने 2017 में खरीदा था। इस कार की कीमत 1.71 करोड़ रुपए है।

सुशांत की मौत से गहरे सदमे में डूबी Ex-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे; वीडियो वायरल

सुशांत कई बार अपनी शानदार गाड़ियों में सफर नजर आए थे लेकिन वे काफी डाउन टू अर्थ थे। इसके अलावा सुशांत सिंह राजपूत ने रेंज रोवर इवोक भी थी। जिसकी कीमत 58 लाख रुपए थी।

मरने से कुछ देर पहले सुशांत ने खुद बताई थी वजह, ट्वीट कर किया था Delete

मासेराती और रेंज रोवर के अलावा, बॉलीवुड अभिनेता के पास बीएमडब्ल्यू K1300R भी था, जिसकी भारत में शुरुआती कीमत 25 लाख (Dh120,000) है।

Related News