Gold price today: सोने में गिरावट जारी, चांदी में तेजी, यहां जानें आज के रेट
सोने के दामों में मंगलवार को भी गिरावट आई। सोना मंगलवार 19-1-2021 को सुबह लगभग 10.00 बजे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना लगभग 19.00 रुपये की गिरावट के साथ 48875 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। बात करें चांदी की तो चांदी की कीमत 341.00 रुपये की तेजी के साथ 65770.00 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई।
कोरोना संकट के बीच सोना-चांदी की कीमतें हर दिन आसमान छू रही थीं। अगस्त 2020 को सोना और चांदी की कीमतों ने अपना सर्वोच्च स्तर छुआ। अगस्त 2020 से अब तक गोल्ड की कीमतों में 7,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा की गिरावट दर्ज की जा चुकी है। वहीं चांदी12,500 रुपये प्रति किलोग्राम से ज्यादा गिर चुकी है।
वैश्विक बाजार में मंगलवार सुबह सोने की वायदा कीमत में तेजी और हाजिर कीमत में गिरावट देखने को मिली है। ब्लूमबर्ग के अनुसार, मंगलवार सुबह सोने का वैश्विक वायदा भाव कॉमेक्स पर 0.41 फीसद या 7.50 डॉलर की तेजी के साथ 1,837.40 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.19 फीसद या 3.46 डॉलर की गिरावट के साथ 1,837.80 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया।
2021 में कहां तक जाएगा सोने का भाव
55 परसेंट ब्रोकर्स ने माना है कि सोना 2021 में 60,000-66,000 रुपये प्रति 10 ग्राम की रेंज में कारोबार करेगा, जबकि 45 परसेंट ब्रोकर्स का कहना है सोना 55,000-58,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर रहेगा।