सोने और चांदी के दामों में गुरुवार को बाजार खुलते ही अच्छी तेजी देखी गई। सोना गुरुवार की सुबह लगभग 11.00 बजे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 142.00 रुपये की तेजी के साथ 46379 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। चांदी 169.00 रुपये की तेजी के साथ 69400 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी।


एक दिन पहले सोने चांदी की कीमतों में भारी गिरावट आई थी। दिल्ली के सर्राफ बाजार में बुधवार को सोना 717 रुपए के नुकसान के साथ 46,102 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,786 डॉलर प्रति औंस था जबकि चांदी 27.10 डॉलर प्रति औंस पर बना रहा।

सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है। सोने ने अगस्त के महीने में अपना ऑल टाइम हाई छू लिया था। सोना 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक जा पहुंचा था। तब से अब तक सोना 9300 रुपये सस्ता हो चुका है। चांदी भी 77,840 रुपये प्रति किलो के करीब जा पहुंची थी. तब से अब तक चांदी 9900 रुपये सस्ती हो चुकी है।

Related News