11 Jan 2021 Gold Price: हफ्ते के शुरू होते ही लुढ़क गया सोना, चांदी भी फिसली
सोने औन चांदी में गिरावट आज जारी है। सोना सोमवार 11-1-2021 को सुबह लगभग 10.00 बजे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर लगभग 300.00 रुपये की गिरावट के साथ 48667 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। वहीं चांदी 294.00 रुपये की तेजी के साथ 63937.00 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी।
पिछले साल अगस्त में 56,200 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद सोने का भाव अब तक 6,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हुआ है।
अगर आप सोने में इनवेस्टमेंट शुरू करने के बारे में काफी समय से सोच रहे हैं तो सरकार आपके लिए अच्छा मौका लेकर आई है। गवर्नमेंट Gold Bond 2020-21 (सीरीज X) का ऐलान कर दिया है।
इस गोल्ड स्कीम में आप आज 11 जनवरी, 2021 से 15 जनवरी, 2021 तक इनवेस्टमेंट कर सकेंगे। सेटेलमेंट डेट 19 जनवरी, 2021 होगी। इनवेस्टमेंट के लिए सोने की कीमत 5,104 रुपये प्रति ग्राम तय की गई है।