MCX पर सोने का जून वायदा 45,000 रुपये के करीब पहुंच गया है। MCX पर चांदी का मई वायदा करीब 700 रुपये प्रति किलो की बड़ी बढ़त के साथ बंद हुआ था, हालांकि आज इसमें हल्की गिरावट देखी जा रही है.

इंट्रा डे में कल सोना वायदा 44990 रुपये के स्तर तक पहुंच गया था।फिलहाल आज ये 44960 रुपये के लेवल पर है। इस हफ्ते सोना सोना अबतक करीब 250 रुपये कमजोर हुआ है।

अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। पिछले साल सोने ने 43 परसेंट का रिटर्न दिया था। अगर उच्चतम स्तर से तुलना करें तो सोना 25 परसेंट तक टूट चुका है।

आज MCX पर चांदी का मई वायदा 250 रुपये की गिरावट के साथ 63550 रुपये के लेवल पर कारोबार करता दिख रहा है। इस हफ्ते चांदी 600 रुपये प्रति किलो तक सस्ती हो चुकी है।

Related News