बुधवार के दिन करें इस मंत्र का जाप, खुलेंगे सफलता व कमाई के रास्ते
इंटरनेट डेस्क। शास्त्रों के अनुसार दोस्तों आपको बता दे की बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा करते है और बुध देव की पूजा करते है। दोस्तों इनकी सच्चे मन से पूजा करने पर जीवन से जुड़ी सभी परेशानितो से छुटकारा मिलता है।
हर काम में आसानी से सफलता मिल जाती है जिसके कारण घर में आर्थिक लाभ होता है रहता है। आज हम आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बता रहे है। जिनको करने से आपको कई लाभ मिलेंगे। तो दोस्तों आप भी इन उपायों के बारे में जान लीजिये।
दोस्तों आपको बात दे की सुबह स्नान कर किसी नवग्रह मंदिर या घर के देवालय में बुधदेव की मूर्ति की पंचोपचार पूजा करनी चाहिए। ऐसे करने पर घर में सुख शांति बनी रहती है। पूजा में खासतौर पर हरी पूजा सामग्री चढ़ाएं। गंध, अक्षत, फूल के अलावा हरे वस्त्र अर्पित करना चाहिए। गुड़, दही और भात का भोग लगाना चाहिए।
दोस्तों आपको बता दे की धूप और अगरबत्ती, दीप जलाकर पूजा-आरती करनी चाहिए। पूजा या आरती के बाद बुध देव के नीचे लिखे आसान मंत्र का यथाशक्ति जप करें। कम से कम 108 बार मंत्र जप अवश्य करना चाहिए।
ॐ बुधाय सोमसुताय नम: