चंद्रग्रहण इस बार 26 मई यानी आज लगने जा रहा है। भारतीय समयानुसार यह ग्रहण दोपहर 3 बजकर 15 म‍िनट से शुरू होगा। साथ ही शाम को 7 बजकर 19 म‍िनट पर इसका समापन होगा। इस दौरान भगवान सत्‍यनारायण की कथा सुननी चाह‍िए। मान्‍यता है क‍ि ऐसो करने से श्रीव‍िष्‍णु की कृपा म‍िलती है। साथ ही ग्रहण का दुष्‍प्रभाव भी नहीं पड़ता।


ज्‍योत‍िषशास्‍त्र के अनुसार, जातकों को चंद्रग्रहण के दौरान अपने ईष्‍ट देवता की पूजा-उपासना करनी चाह‍िए।

इसके ल‍िए ईष्‍ट देवता के मंत्रों का अपनी श्रद्धानुसार 21, 51 या फ‍िर 108 बार जप करना चाह‍िए। मान्‍यता है ऐसा करने से ग्रहण का दुष्‍प्रभाव नहीं पड़ता।

ज्‍योत‍िषशास्‍त्र के अनुसार, श‍िवलिंग पर जल जरूर चढ़ाना चाह‍िए। साथ ही ‘ऊं नम: श‍िवाय’ मंत्र का 108 बार जप करना चाह‍िए।

ज्‍योत‍िषशास्‍त्र के अनुसार, चंद्रग्रहण के दौरान चीट‍ियों को आटा और शक्‍कर डालें। मान्‍यता है क‍ि ऐसा करने से चंद्रग्रहण का दुष्‍प्रभाव नहीं पड़ता।

Related News