आपने गली नुकड्डों पर बहुत सी चाय की टपरियां देखी होगी। इस बिजनेस में ज्यादा कमाई नहीं है लेकिन फिर भी हर जगह का एक फेमस चाय वाला जरूर होता है। अगर आपने नाम कमा लिया तो आप मोटी कमाई भी कर सकते हैं।

अहमदाबाद के प्रफुल्ल बिलौरे भी उनमे से एक है जिन्होंने आज एक नया मुकाम हासिल कर लिया है। वे कॉलेज में थे और फेल हो गए। उन्होंने पढ़ाई छोड़ कर चाय बेचना शुरू किया और आज उन्हें बहुत से लोग जानते हैं। केवल 4 सालों में उन्होंने अपनी 3 करोड़ की कंपनी बना ली है।


प्रफुल्ल बिलौरे एमबीए करना चाहते थे। आईआईएम जैसे अच्छे संस्थान में एडमिशन हो, इसके लिए कैट का एग्जाम भी दिया, लेकिन फेल हो गए।

कैट की परीक्षा में लगातार फेल होने से उन्हें निराशा हुई। कुछ हफ्ते के लिए तो उन्होंने खुद को कमरे में बंद कर लिया था। फिर अहमदाबाद में ही एक पिज्जा की एक दुकान में 37 रुपये प्रति घंटे की डिलीवरी बॉय की नौकरी मिल गई।

फिर उन्होंने खुद का बिजनेस करने की सोची लेकिन इतना पैसा उनके पास नहीं था। तब कम लागत में उन्हे चाय की दुकान का आइडिया आया। अपने पैरेंट्स से 8,000 रुपये लिए और अहमदाबाद के एसजी हाइवे पे चाय का ठेला लगाना शुरू कर दिया।

शुरू में उनकी चाय का ठेला चला नहीं। लेकिन वे निराश नहीं हुए। उन्होंने कहा शुरू में जब वे लोगों के पास जा कर इंग्लिश में बात करते तो लोग हैरान रह जाते। धीरे धीरे उनकी मासिक कमाई हजारों तक पहुंच गई।

वे लोगों को एंटरटेन करने के लिए चाय की टपरी पर ही ओपन माइक लगवा देते थे। वेलेंनटाइन डे पर वे लोगों को फ्री में चाय देते थे। ये स्टोरी काफी वायरल हुई थी इसके बाद वह शादियों में चाय की स्टॉल लगाने लगे। वे अपनी स्टॉल का नाम ‘मिस्टर बिलौरे अहमदाबाद चायवाला’ रखना चाहते थे जिसकी शार्टफॉर्म से उन्हें MBA चायवाला कहा जाने लगा और इस तरह वे फेमस होते चले गए।

शुरू में उन्हें अपने दोस्तों और घर वालों से भी काफी सुनने को मिला और गुंडों ने भी उन्हें धमकाया। शुरू में उन्हें इज्जत नहीं मिलती थी लोग उन्हें चायवाला कहते थे। लेकिन आज वे बेहद फेमस है और लोग उनकी फ्रेंचाइजी लेने के लिए तैयार रहते हैं। पूरे देश में उनकी कुल 11 फ्रेंचाइजी है। वे मोटिवेशनल स्पीकर है और कई कॉलेजों में लेक्चर भी दे चुके हैं। शादियों में चाय की सर्विस के लिए वे एक दिन के 50000 चार्ज करते हैं।

Related News