Chaitra Poornima: जानें चैत्र पूर्णिमा और हनुमान जयंती का शुभ मुहूर्त और सही तारीख
इस दिन भगवान विष्णु व हनुमान जी की पूजा व व्रत रखने से शुभ फल की प्राप्ति होती है। मान्यता है कि इससे जीवन की समस्याएं दूर होकर घर में सुख-समृद्धि व शांति का वास होता है। यह शुभ तिथि 27 अप्रैल को होगी।
चैत्र पूर्णिमा तिथि व हनुमान जयंती शुभ मूूहूर्त
पूर्णिमा तिथि का आरंभ- 26 अप्रैल 2021, सोमवार, दोपहर 12:44 मिनट से
पूर्णिमा तिथि समापन- 27 अप्रैल 2021, मंगलवार, सुबह 09:01 मिनट तक
शुभ संयोग
इस दिन रात 8 बजे सिद्धि योग बनेगा। इस दौरान भगवान की पूजा करनेव नाम जपने से शुभ फल की प्राप्ति होगी।
हनुमान जयंती व चैत्र पूर्णिमा का महत्व
इस दिन व्रत रखने से भगवान विष्णु व हनुमान जी की असीम कृपा मिलती है। जीवन के सभी संकट और बाधाओं से मुक्ति मिलने के साथ मनोकामनाओं की पूर्ति होती है।
इस दिन भगवान विष्णु व हनुमान जी की पूजा करके उन्हें फूल, धूप-दीप चढ़ाकर भोग लगाएं। हनुमान जी को लाल सिंदूर, चोला व चमेली का तेल चढ़ाएं। हनुमान चालीसा, रामायण, रामचरित मानस, सुंदरकांड, बजरंग बाण, हनुमान बाहुक आदि का पाठ करें।