CBSE 10-12वीं नतीजे: PM मोदी ने छात्रों को दी बधाई
सीबीएसई केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा दसवीं एवं कक्षा 12वीं के बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया गया। आपको बता दें कि पिछले लंबे समय से कक्षा 10वीं एवं 12वीं के बच्चों का रिजल्ट अटका हुआ था और अब इस इंतजार को खत्म करते हुए कुछ घंटों की देरी में ही दोनों कक्षाओं के रिजल्ट को सीबीएसई द्वारा आज जारी कर दिया गया है।
आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से लगातार छात्रों द्वारा अपने रिजल्ट को लेकर मांग की जा रही थी क्योंकि अधिकतर भारत के सभी बोर्ड द्वारा अपना 10वीं एवं 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया था जिसके बाद सीबीसी पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था।।
सीबीएसई के रिजल्ट आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भी कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण करने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई दी गई इसके साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों को यह भी सलाह दी कि वह उसी विषय की पढ़ाई करें जिसमें उनकी रूचि हो।
आपको बता दें कि इस बार सीबीएसई द्वारा घोषित परिणाम में बताया गया है कि 95% से भी ज्यादा बच्चे पूरे सीबीएसई बोर्ड में पास हुए हैं जो अब तक का सबसे रिकॉर्ड स्तर पास होने का रहा है।