सावधान :तंबाकू का सेवन करने वालों को ज्यादा है कोरोना संक्रमण का खतरा !
गौरतलब है कि दुनिया भर में कोरोना वायरस एक बड़ा खतरा बन गया है इससे संक्रमित और इसकी वजह से जान गंवानों वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। दुनिया भर में कोरोना वायरस संकट के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने सिगरेट पीने वालों के लिए विशेष चेतावनी जारी की है। डब्लूएचओ से जुड़े विशेषज्ञों का कहना है कि धूम्रपान करने वालों को कोरोना वायरस संक्रमण से ज्यादा खतरा है।
इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि सिगरेट या बीड़ी, जो कि संक्रमित भी हो सकती है, उंगलियों और होठों के सीधे संपर्क में आती हैं। इस से संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। इसके अलावा, हुक्का, सिगार या ई- सिगरेट का सेवन करने वालों के लिए भी ये खतरनाक साबित हो सकता है।
अमेरिका के नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ड्रग ऐब्यूज़ की डायरेक्टर डॉ नोरा वॉलकोव का कहना है कि क्योंकि ये वायरस सीधा फेफडों पर हमला करता है, इसलिए धूम्रपान करने वाले लोगों के लिए ये एक बड़ा खतरा साबित हो सकता है। हालांकि कोरोना के मरीजों का धुम्रपान से संबंध में कोई आंकडे अभी सामने नही आया हैं लेकिन माहामारी के इस समय में स्वास्थ विशेष्ज्ञ यही सलाह दे रहे हैं कि लोग धुम्रपान से बचें।