सावधान: अगर आपके आंख से निकल रहा है बार बार पानी, तो आपको हो सकती है ये गंभीर बीमारी
शरीर का बहुत ही नाजुक अंग होता है आँख, लेकिन ज्यादातर लगातार टीवी या लैपटॉप देखने के दौरान आँखों से पानी आने लगता हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता हैं कि बिना किसी कारण के ही आंखों से पानी निकलने लग जाता हैं। आपको यह सामान्य लग सकता हैं लेकिन इसके पीछे आँखों से जुड़ी कई समस्याएं हो सकती हैं।
डॉक्टर्स इसके कई सारे कारण बताते है जैसे की आँख में कुछ चले जाना, कोई इन्फेक्शन, आँख में अचानक कुछ लगा जाना, आंसुओ का पूरी तरह से ना निकल पाना आदि।
कॉर्नियल अल्सर, एक खुली दर्द जो आंखों पर होती है आंखों की कॉर्निया आपके शरीर के सबसे संवेदनशील अंगों में से एक है। कॉर्निया आंखों की ऊपरी पर्त पर मौजूद पारदर्शी झिल्ली होती है। कई बार इस झिल्ली में किसी कारण से फैलाव आ जाता है, तो आपको हल्का दर्द महसूस हो सकता है और आंसू निकलने लगते हैं।
अगर आप कोई काम करते हुए लंबे समय तक देखते रहते हैं, खासकर स्क्रीन वाले गैजेट्स (मोबाइल, लैपटॉप, टीवी, टैबलेट आदि), तो इससे आपकी पलकें सामान्य से कम झपकती हैं। इस कारण से आंखों में रूखेपन की समस्या हो जाती है।जिससे आँख में पानी आ जाते है।