अरंडी का तेल यानी कैस्टर ऑइल बाल लंबें होने की स्पीड को कई गुना बढ़ा देता है। यह तेल बेहद गुणकारी होता है इसलिए आयुर्वेद में इस तेल का उपयोग ना केवल इलाज के दौरान बल्कि दवाएं बनाने में भी किया जाता है।


अरंडी के तेल को गाढ़ेपन और चिपचिपाहट के कारण आप इसे सीधे अपने बालों में लगाएंगे तो बाल पूरी तरह चिपक जाएंगे। इसलिए इस तेल को उपयोग योग्य बनाने के लिए इसमें दो खास चीजें मिलानी होती हैं। ऐसा करने से इसके गुणों में वृद्धि भी होती है और चिपचिपाहट भी दूर हो जाती है।

कैस्टर ऑइल की चिपचिपाहट कम करने के लिए आप अपने बालों में इसे लगाने से पहले इन दो तेल के साथ इसका ब्लैंड तैयार करें।

2 चम्मच कैस्टर ऑइल
1 चम्मच ऑलिव ऑइल
1 चम्मच नारिल तेल
यानी कुल 4 चम्मच तेल का मिक्स तैयार करना है। आप चाहें तो इस अनुपात में तीनों तेलों को मिक्स करके एक शीशी में भरकर रख लें। फिर जब जितने तेल की जरूरत हो उतना निकाल लें।


अगर आप रात को तेल लगाकर सोना नहीं चाहती हैं तो आपको यह मिश्रण शैंपू करने से 1 घंटा पहले लगाना है। यह आपके बालों के लिए एक मास्क का काम करेगा। जो सिर की त्वचा को पोषण देकर बालों की जड़ों को मजबूत बनाएगा।


Related News