ऑफिस में रॉक करने के लिए कैरी करें यामी गौतम की तरह पैंटसूट
इंटरनेट डेस्क। अगर आप भी वर्किग वूमन है और अक्सर आप ऑफिश आना जाना करती है तो आज हम आपके लिए ऐसी ऑउटफिट लेकर आये है जिसे देख आपका दिल आ जायेगा। अगर आप ऑफिश ड्रेस को लेकर कंफ्यूज है तो आप इस तरह का कुछ ड्रेसअप कैरी करें जो ऑफिश में अच्छा भी लगे और आप पर सूट भी करें।
अकसर ऐसा होता है अगर हम वर्किग वूमन है तो हमेसा हम सलवार सूट या साड़ी में ऑफिस जाना पसंद करते है लेकिन आज हम आपको एक ऐसे ऑउटफिट से अवगत करा रहे है जो आपको देगा यूनिक और डिफरेंट लुक।
अगर आपने कभी इस फैशन के बारें में नहीं सोचा तो यामी गौतम के पैंटसूट को देखकर आपको ये निश्चित रूप से पसंद आ जाएगा। ये सूट कंफर्टेबल होने के स्टाइलिश भी होते है। ऑफिस में इस तरह के ऑउटफिट आपको स्टाइलिश के साथ साथ ग्लैमरस लुक भी देगा।
ब्लैक एंड ग्रे कलर का चैक सूट को पहने यामी ने इसके साथ एक ब्लैक कलर की क्रॉप टॉप पहनी हुई थी और इसके साथ उन्होनें ब्लैक कलर की हिल्स पहनी हुई थी और बेबी कट बालों के साथ वो बेहद प्यारी दिखाई दे रहीं थी। मिनीमैल्टिस्टिक मेकअप और एक्सेसोरिज में उनहोनें एक प्यारा सा नेकलेस पहना हुआ था।