राखी जैसे खास मौके पर खुद को डिफरेंट लुक देने के लिए कैरी करें इस तरह के ऑउटफिट
इंटरनेट डेस्क। सावन के महीने का इंतजार हर किसी को बड़ी बेसब्री से होती हैं। सावन जैसे पवन महीने में बहुत से त्योहार आते है जैसे तीज और राखी, इस महीने में प्रकृति हरियाली की चादर ओढ़ लेती है और चारों तरफ हरियाली नजर आने लगती हैं। सावन के महीने में फुलकारी, मेहंदी, पंजाबी जूती, पटियाला सूट व परांदा इस फेस्टिवल की खासियत हैं। आजा हम आपको बताएँगे सावन जैसे इस खास त्योहार पर ब्राइट कलर जैसे लाल, हरे, संतरी और मैजेंटा, पीले रंग के कपड़ें पहनें। इसके अलावा फुलकारी के साथ अपने तीज लुक को कंप्लीट करें।
पटियाला सलवार सूट: पंजाब में सलवार सूट महिलाओं का ट्रैडीशनल ड्रैस कोर्ड होता है, जो उन्हें खास पहचान देता हैं। सलवार सूट में महिलाएं कंफर्टेबल के साथ काफी स्टाइलिश भी दिखती हैं। आप राखी पर पटियाला सलवार सूट पहन कर खुद को ग्लैमरस लुक दे सकती है।
फुलकारी दुपट्टा: पंजाब में पटियाला सलवार सूट और इम्ब्रॉयडर्ड फुलकारी के बिना इंडियन फैशन बेहद अधूरा है। आप पंजाबी सूट के साथ फुलकारी वाला दुपट्टा कैरी कर सकती हैं। अगर आप ज्यादा हैवी सूट नहीं पहनना चाहती तो अपने सिंपल सूट के साथ कलरफुल फुलकारी लें।
लाचा स्टाइल : आप राखी पर लाचा भी ट्राई कर सकती है जो आपको काफी डिफरैंट और ट्रैंडी लुक देगा। इसके अलावा महिलाएं लाचा स्टाइल लहंगा पहन सकती हैं जो आपको बिल्कुल ट्रैडीशनल लुक देगा।
पंजाबी जूती: पंजाबी जूती हर ट्रैडीशनल वियर के साथ पहनी अच्छी लगती हैं। आप अपने पटियाला सलवार सूट, लाचा स्टाइल लहंगे व धोती सलवार के साथ डिफरैंट-डिफरैंट डिजाइन्स की पंजाबी जूती वियर कर सकती हैं जो कंफर्टेबल तो रहती है साथ ही ट्रैडीशनल वियर को परफैक्ट लुक भी देती हैं।