साड़ी में रॉयल और ग्लैमरस लुक के लिए Brooch को इन तरीकों से करें कैरी
ब्रूच इंडियन जूलरी का बहुत ही खास हिस्सा है। लेकिन बदलते फैशन के साथ ही इसे पहनने के तरीके में भी बदलाव आया है। पहले जहां इसे फैशन की अच्छी-खासी समझ रखने वाले ही कैरी करते थे वहीं अब इन्हें हर एक मौके पर रॉयल और डिफरेंट लुक के लिए कैरी किया जा रहा है। इसे आप साड़ी या फिर लहंगा पर भी वियर कर सकते है। ब्रूचआपके ट्रेडिशनल लुक को ग्लैमरस बनता है।
साड़ी के पल्लू को एक जगह पर टिकाए रखने और उसे खूबसूरत लुक देने के लिए शोल्डर्स पर ब्रूच कैरी किया जाता है। लेकिन अगर आप एक्सपेरिमेंट करने को तैयार हैं तो इसे फ्रंट की जगह बैक में कैरी करें।
अलग और डिफरेंट लुक के लिए आप इसे ब्लाउज़ के बैक में भी इस्तेमाल कर सकती हैं। ब्रूच को आप चेन के साथ इस तरह साड़ी के साथ टीमअप करें और पाएं हर एक मौके पर अलग लुक।