जब लाइट जाती है तब तो आपने कई बार मोमबत्ती का इस्तेमाल किया होगा या बर्थडे केक पर मोमबत्ती लगाई होगी। लेकिन इसके अलावा भी आप मोमबत्ती का इस्तेमाल कई तरह से कर सकते हैं। ये आपके मुश्किल कामों को आसान बना सकती है। तो आइए जानते हैं कैसे।

- अगर आप कोई ऐसा काम कर रहे हैं जिसमे हाथ गंदे होने का डर है तो आप मोम को नाखूनों पर लगाकर उन्हें पेंट, डर्ट या अन्य किसी भी गन्दगी से बचा सकते हैं।

-लेदर से बानी हुई चीजों को साफ करने के लिए आपको मोम का इस्तेमाल करना चाहिए।

- बैग या पेंट की जिप जाम हो गयी है या जिपर अच्छे से स्लाइड नहीं हो पा रहा , तो मोम को जिपर के अपोजिट साइड पर रगड़ें और फिर से जिपर को ट्राई करें, जिपर अच्छे से स्लाइड करेगा।

- अगर दरवाजा भी जाम हो गया है और काफी आवाज़ करता है तो उसे ठीक करने के लिए, मोमबत्ती का मोम रगड़ें।

Related News