दुनिया को कोरोनावायरस की पहली वैक्सीन मिल चुकी है, ब्रिटेन, कनाडा जैसे कई देशों ने इसका इस्तेमाल भी शुरू कर दिया है, भारत को भी जल्द ही वैक्सीन मिल सकती ह,. ऐसे में वैक्सीन लगाने पर किन चीजों का परहेज करना होगा ये आपके लिए जनना बेहद जरुरी है।

वैक्सीन के आते ही एकखबर है जो सबको हेयर करके राखी है, विशेषज्ञों कहना है कि वैक्सीन लगने के 2 महीनों तक लोगों को शराब (Liquor) से दूरी कर लेनी चाहिए।

रूस की उप-प्रधानमंत्री तातियाना गोलिकोवा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि रूस के लोगों को वैक्सीन लगवाने के 42 दिनों तक खास ऐहतियात बरतने होंगे, लोगों को भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचना होगा, मास्क लगाना होगा, सैनेटाइजर का इस्तेमाल करना होगा और साथ ही शराब के सेवन से भी बचना होगा।


रशिया (Russia) के कंज्यूमर सेफ्टी वाचडॉग Rospotrebnadzor की हेड, ऐना पोपोवा (Anna Popova) ने वैक्सीन (Vaccine) के बाद 2 महीनों तक शराब के सेवन से बचने की बात कही है, उनका कहना है कि ''शराब से शरीर पर तनाव पढ़ता है, अगर हमें एक स्वस्थ शरीर चाहिए और मजबूत इम्यून रिसपांस चाहिए तो शराब (Liquor) के सेवन से बचना होगा.''

Related News