क्या फिर से छापा जा सकता है 10 हजार का नोट? जानें पहले किस सन में छपे और इन नोट का क्या हुआ?
ये बात हम सभी जानते हैं कि कुछ सालों पहले 1000 और 500 के नोट को बंद कर के उनकी जगह 2000 रुपए का नया नोट छापा जाने लगा। आपको ये लगता होगा कि 2000 रुपए का नोट ही अब तक का सबसे बड़ा नोट है। लेकिन आपको जानकारी के लिए बता दें कि 10000 रुपए का नोट भी छापा जा चूका है। हम आपको ये भी बताएंग कि जब पहले 10 हजार रुपये का नोट छापा गया था तो वो कितने दिन तक चले थे
सरकार के पास नोट छापने का अधिकार होता है, लेकिन ऐसा नहीं है कि चाहे जब कितने भी नोट छाप दिए जाए। इस से देश की पूरी अर्थव्यवस्था गड़बड़ा जाएगी और उस देश की करंसी की कीमत काफी गिर जाएगी। इसके अलावा महंगाई भी बहुत अधिक बढ़ जाएगी। रिजर्व बैंक साल 1956 से करेंसी नोट छापने के लिए ‘मिनिमम रिजर्व सिस्टम’ के तहत करेंसी की छपाई करता है।
अभी तक सबसे बड़ा नोट कौन सा है?
भारतीय रिजर्व बैंक ने साल 1938 में सबसे बड़ा नोट ₹10000 का छापा था। इसे जनवरी 1946 में इसे विमुद्रीकृत कर दिया गया। फिर इसके बाद साल 1954 में ₹10000 के नोट फिर से छापे जाने लगे और फिर इन नोटों को 1978 में विमुद्रीकृत कर दिया गया। आपको बता दें कि अपनी मर्जी से कितने भी बड़े नोट छापे जा सकते हैं लेकिन इसके लिए कुछ नियम होते हैं। इन नियमों को ध्यान में रखना बेहद ही जरूरी होता है।
एक एक नंबर के दो नोट हो सकते हैं?
यह संभव है कि दो या अधिक बैंकनोट के सरल क्रमांक समान हों, लेकिन या तो उनके इनसेट लेटर या अलग मुद्रण साल या अलग गवर्नर के हस्ताक्षर वाले होंगे।