जैसा कि हम सभी लोग अच्छी तरह जानते हैं कोई भी शुभ कार्य या पूजा-पाठ में कपूर का इस्तेमाल किया जाता है। कपूर में ऐसे कई प्राकृतिक औषधीय गुण पाए जाते हैं जो हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही फायदेमंद माने गए हैं।

दरार वाली व कटी एड़ियां से राहत
अगर किसी की एड़ियां फटी हुई हैं या एड़ियों में दरार आ गई है तो ऐसे में आप कपूर का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप पानी से भरी हुई बाल्टी में 10 से 12 कपूर की टिक्की डाल लीजिए और इस पानी में अपनी एड़ियों को 10 से 15 मिनट तक डालकर रख लीजिए। ऐसा करने से एड़ियां मुलायम होंगी और दरार भी बहुत ही जल्द भर जाएगी। यह बहुत ही अच्छा घरेलू उपाय माना जाता है।


बालों के लिए फायदेमंद है कपूर
अगर किसी व्यक्ति के बाल अधिक झड़ते हैं, बाल कमजोर हो गए हैं या फिर रूसी की समस्या है तो ऐसी स्थिति में आपके लिए कपूर बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है। आप नारियल के तेल में कपूर मिला लीजिए और इस मिश्रण से सिर की अच्छी तरह से मसाज करें। इससे रूसी से छुटकारा मिलेगा और आपके बाल मजबूत बनेंगे। बहुत ही जल्द आपके बालों का झड़ना रुक जाएगा।


मुहांसों से राहत दिलाएगा कपूर
अगर किसी व्यक्ति की त्वचा पर मुंहासे अधिक हैं तो इससे कपूर छुटकारा दिला सकता है। आप एक कप नारियल के तेल में कपूर की दो छोटी टिक्की मिला लीजिए और इसकी थोड़ी सी मात्रा प्रभावित त्वचा पर लगाएं। इससे आपको रिजल्ट बहुत ही जल्द नजर आ जाएगा।

Related News