इंटरनेट डेस्क। शास्त्रों के अनुसार दोस्तों आपको बात दे की हिन्दू धर्म के अनुसार देवी लक्ष्मी जी को धन-धान्य, सुख-शांति आदि की देवी माना जाता है। जिस व्यक्ति पर लक्ष्मी जी कृपा बनी रहती है तो उस व्यक्ति के पास किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होती है। आपको बता दे की लक्ष्मी जी भगवान विष्णु की पत्नी हैं।

दोस्तों आज हम आपको धन की देवी महालक्ष्मी के बारह नामों के बारे में बता रहे है जिनका नियमित रूप से जाप करने पर आपके ऊपर महालक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी जिसके कारण आपको हर काम में आसानी से सफलता मिलेगी। तो दोस्तों आप भी इन नामों के बारे में जान लीजिये।

महालक्ष्मी के बारह नाम

ईश्वरी,

कमला,

लक्ष्मी,

चला,

भूति,

हरिप्रिया,

पद्मा,

पद्मालया,

सम्पत्ति,

रमा,

श्री,

पद्मधारिणी।।

Related News