वो कहते हैं ना माँ का दूध सबसे अच्छा होता हैं। हम आपको बताते हैं आज की क्यों ऐसा कहा जाता हैं। माँ के दूध किसी अमृत से काम नहीं हैं। ये न सिर्फ आपके बचे को की इम्युनिटी बढ़ाता हैं बल्कि आपके बच्चे की मेमोरी भी इम्प्रूव करता हैं। आईये जानते हैं कैसे -

अमेरिका में शोधकर्ताओं ने अध्ययन में नौ और दस साल के उन बच्चों का संज्ञानात्मक परीक्षण किया, जिनकी मां ने बताया कि उनके बच्चों ने स्तनपान किया था। फिर उनके परिणामों की तुलना उन बच्चों के स्कोर से की गई जिन्होंने स्तनपान नहीं किया था। निष्कर्ष बताते हैं कि किसी भी मात्रा में स्तनपान करने वाले बच्चों में सकारात्मक संज्ञानात्मक प्रभाव पड़ता है।

डॉक्टरों का मानना हैं की किसी भी मात्रा में स्तनपान करने के सकारात्मक प्रभाव होते हैं। फिर चाहें जन्म से लेकर कुछ माह तक ही स्तनपान क्यों न कराया जाए।

Related News