Bigg Boss 15: शो में मचेगा घमासान, क्योकि साथ नजर आ सकती हैं अंकिता लोखंडे और रिया चक्रवर्ती !
सलमान खान के रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के 15वें सीजन का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस शो से जुड़ीं खबरें आनी शुरू हो गईं हैं। इसी कड़ी में खबर आ रही है कि सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे और रिया चक्रवर्ती शो का हिस्सा बन सकती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस इस बार बिग बॉस के घर में काफी धमाल मचने वाला है।
मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि बिग बॉस के आने वाले सीजन में रिया चक्रवर्ती और अंकिता लोखंडे एक साथ दिखाई दे सकती हैं। रिया चक्रवर्ती सुशांत सिंह की मौत के बाद से ही लगातार सुर्खियों में छाई हुई हैं। एक्टर की मौत के बाद उठे ड्रग्स केस में रिया को हवालात की हवा भी खानी पड़ गई थी। वहीं अंकिता भी सोशल मीडिया से लेकर न्यूज तक अपने एक्स बॉयफ्रेंड को याद करती नजर आती हैं। ऐसे में दोनों को साथ बिग बॉस के घर में देखना दिलचस्प होगा।
खबरों के अनुसार कयास लगाए जा रहे हैं कि ये दोनों बिग बॉस 15 में एक साथ नजर आ सकती हैं। बताया जा रहा है कि मेकर्स ने रिया चक्रवर्ती को एप्रोच किया है, अगर उन्होंने हां कर दी तो मेकर्स घर में अंकिता लोखंडे के साथ उन्हें रख सकते हैं।