बड़ी खबर: बेरोजगारों के लिए बड़ी खबर, प्रतिमाह खाते में आएंगे 2500 रुपए, जल्दी करें आवेदन
pc: newsnationtv
केन्द्र सरकार के साथ राज्य सरकारें भी अपने देश के नागरिकों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाती है। ये योजनाएं अलग अलग वर्ग के लोगों के लिए होती है। कई बेरोजगार नवयुवक जो पढ़े लिखे होने के बाद भी बेरोजगार हैं उनके लिए सरकार बेरोजगारी भत्ते की भी घोषणा करती है। स्कीम के तहत पात्र युवकों को 2500 रुपए प्रतिमाह आर्थिक मदद दी जाएगी। इस योजना की मदद से सरकार बेरोजगारों का आत्म विश्वास बढ़ाना चाहती है। ये योजना पुरानी है, लेकिन जानकारी के अभाव में लोग इसका लाभ नहीं उठा पाते।
ये है पात्रता
बेरोजगारी भत्ता योजना में आवेदन करने के लिए उम्र 18 साल से 35 साल के बीच होनी चाहिए। साथ ही इन युवाओं के पास कम से कम दसवीं या 12वीं क्लास पास की मार्कशीट होना अनिवार्य है। जिन परिवारों को 10 हजार रुपए तक की पेंशन मिल रही होती है उनसे ताल्लुक रखने वाले युवा भी इसके लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं। आवेदक के पास कोई नौकरी नहीं होनी चाहिए और लाभार्थी को किसी भी सूरत में टैक्सपेयर्स नहीं होना चाहिए। इसके अलावा घर से पूर्व और वर्तमान मंत्रीं, विधानसभा सदस्य, नगरीय निकाय, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष के परिवारों के लोग भी इस स्कीम में आवेदन नहीं कर सकते.
इस राज्य के युवक उठाएं लाभ
छत्तीसगढ़ की राज्य सरकार ने बेरोजगारी भत्ता योजना की शुरूआत की थी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बेरोजगारी भत्ता शुरू किया है। जिसके तहत बेरोजगार युवाओं को सरकार हर महीने 2500 रुपये की आर्थिक सहायता देती है।
जरूरी दस्तावेज
रोजगार पंजीयन कार्ड
10वीं और 12वीं की मार्कशीट
आय प्रमाण पत्र
मूल निवासी प्रमाण पत्र
पासपोर्ट साइट फोटो