इस साल ठंड देरी से शुरु हुई हैं जिससे सभी हैरान हैं। लेकिन किसी ये तो पता ही नहीं होगा कि देर से ठंड आने की वजह से क्या ठंड इतना बढ़ जायेगा, अब जबकि सर्दी तेज हुई है तो उम्‍मीद जताई जा रही है कि यह लंबे समय तक रहेंगी। वैज्ञानिकों का कहना है कि जब ठंड देरी से आती हैं तो वे लंबे समय तक रहती हैं। उनका कहना है कि इस साल फरवरी सामान्‍य से ज्‍यादा ठंडी रहेंगी।

वैसे ठण्ड बढ़ते देख कर मौसम विभाग द्वारा बताया गया है कि पूरे हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, बिहार के साथ-साथ पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा, प. बंगाल और सिक्किम के कुछ क्षेत्रों में अगले दो दिनों तक हाड़ कंपाने वाली ठंड रहेगी।

31 दिसंबर से 1 जनवरी तक पूरे उत्तर पूर्वी और मध्य भारत में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है। पूर्वी भारत में यह ठंड एक दिन और ज्यादा यानी 2 जनवरी तक रहने की संभावना है।

Related News