एक्ट्रेस हिना खान से सीखे वेस्टर्न स्टाइल में साड़ी वियर करने का बेस्ट टिप्स
टीवी की मॉडर्न एक्ट्रेस हिना खान छोटे पर्दे की टॉप एक्ट्रेसेसज में से एक हैं। इन दिनों हिना खान जो सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती है। अभी हिना कसौटी जिंदगी की 2 में कोमोलिका का किरदार निभा रही हैं, और जल्द ही बॉलीवुड में नाम कमाने की तैयारी कर रही है। आए दिन उनका हॉट अंदाज फैंस को खूब इम्प्रैस भी करता है।
हाल ही में हिना ने अपने इंस्टा पर कुछ तस्वीरें शेयर की जिसमें उन्होंने एक्वा ब्लू प्लीटेड साड़ी पहनी जिसके साथ उन्होंने कॉन्ट्रास्टिंग व्हाइट हॉल्टर नेक ब्लाउज पेयर किया। हिना का ये लुक सभी को बहुत पसंद आ रहा है।
ये पहली बार नहीं है कि हिना इंडो-वैस्टर्न साड़ी में नज़र आ रही है। इसके अलावा भी कई बार हिना डिफरैंट डिजाइन व स्टाइल की साड़ी मेंनज़र आ चुकी है। अगर आप भी इंडो-वैस्टर्न साड़ी वियर करना चाहती है तो फैशनीस्ता हिना खान से टिप्स ले सकती है।