अगर आप अपने हनीमून के लिए घूमने की जगह सोच रहे है , जो हर तरह आपके लिए परफेक्ट हो। आपके बजट में भी पूरा हो जाए आज हम आपको बताते है कुछ नई जगह जहां आप अपना हनीमून प्लान कर सकते है। आप देहरादून शहर को अपना हनीमून डेस्टिनेशन बना सकते है। यह बेहद खूबसूरत शहर है। हनीमून कपल्स के लिए देहरादून बहुत मशहूर जगह है। यहां नेचर की खूबसूरती से भरी पहाड़ियां और वाटरफॉल्स टूरिस्ट आकर्षित करती है। यहां के चारों तरफ खूबसूरत और आकर्षक दृश्य आपके मन को सकारात्मक और बेहद रोमांटिक बना देते है। देहरादून जाने के लिए कोई सीज़न कोई जरुरत नहीं पड़ती ये हर सीज़न में अपनी खूबसूरती से पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर लेता है। घूमने के लिए पहाड़ियों पर कई गुफाएँ और पिकनिक जगह बने हुए है। जहां आप अपने साथी के साथ रुक भी सकते है। सर्दियों के मौसम में यह कड़ाके की ढंड पड़ती है वही गर्मियों में यह का टेम्प्रेचर 30 डिग्री तक रहता है।

देहरादून में इन जगहों पर
आसन बैराज - अगर आप नेचर लवर है तो आपके हिसाब से ये जगह परफेक्ट है। देहरादून से करीब 28 किलो मीटर की दूरी पर ये जगह स्थित है। यह यहां सबसे फेमस स्पॉट है। ये उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश को जोड़ती हुई आसन झील है। यहां आप कई प्रकार के पक्षी जैसे कूट्स, कोर्मोरंट्स, एग्रेट्स, वाग्तैल्स के प्रवासी पक्षियों का झुंड देख सकते है।


बुद्धा टेंपल - देहरादून का सबसे फेमस मंदिर बुद्धा टेंपल है। यह देहरादून के इंटर स्टेट बस टर्मीनल से कुछ किलो मीटर की दुरी पर है यह तिब्बती समुदाय धार्मिक स्थल है इसे बुद्धा गॉर्डन के नाम से जाना जाता है।

टाइगर फॉल - देहरादून में आप टाइगर फॉल का खूबसूरत नजारा भी देख सकते है। यह खूबसूरत बेहद ही झरना है। यह झरना 50 मीटर की ऊंचाई से गिरता है , यहां आप अपने पार्टनर के साथ खूब एन्जॉय कर सकते है।

रॉबर्स गुफा देहरादून -
देहरादून के बस स्टैंड से महज 8 किलोमीटर दूरी पर रॉबर्स गुफा मौजूद है। जो बहुत ही खूबसूरत गुफा है। यहां जाने के लिए आपको किलोमीटर की ट्रैकिंग करके जाना पड़ेगा।

राजाजी नेशनल पार्क - देहरादून की हसीन पहाड़ियों में यह पार्क बना है। इसकी खासियत है की ये शिवालिंग पहाड़ियों की हरी-भरी घाटियों में बना है और
लगभग 820 वर्ग फीट किलोमीटर में फैला है। अगर आपके पार्टनर को वाइल्ड लाइफ को पसंद करते है तो यह जगह विजिट कर सकते है।

सहस्त्रधारा -
प्रकृति के गोद में बसा सहस्त्रधारा की एक अपनी अलग पहचान बनाए हुए है। यहां आप अपने पार्टनर के साथ काफी एन्जॉय कर सकते है। यहां
एक तरफ छोटे-छोटे झरने है तो दूसरी तरफ पहाड़ के ऊपर मंदिर बना है।

Related News