नई नवेली दुल्हन के लिए बेस्ट है आइसिंग, ऐसे करें इस्तेमाल
लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में हर कोई स्टाइलिश रहना पसंद करता है ऐसे में अगर आत नई नवेली दुल्हन की जाए तो वह अपने लुक को लेकर किसी भी तरह की कोई गलती करना पसंद नहीं करती है शादी से पहले और शादी के कुछ दिन बात तक लड़किया अपनी त्वचा को लेकर बेहद सतर्क रहती है जिससे उनकी खूबसूरती बरकरार रह सके ऐसे में आप बर्फ का भी इस्तेमाल कर सकते है जो ब्यूटी ेक लिए बेहद फायदेमंद होता है वैसे भी शादी के समय आपको बहुत ही हड़बड़ी रहती है
जिससे अगर आपका चेहरा सूज गया है, तो आप एक कटोरे में पानी भरें और उसमें बर्फ़ क्यूब्स उसमें डालें और इसमें अपना चेहरा कुछ देर तक रख सकते है जिससे सूजन की समस्या थोड़ी कम हो जाती है बर्फ का इस्तेमाल आज के समय में कई लोग करते है इससे पिम्पल्स की समस्या से भी आराम मिलता है ऐसे में अगर एक्स्पट्र्स की राय माने तो उनके अनुसार त्वचा पर ड्राय बर्फ़ का उपयोग नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह आपकी त्वचा को सुन्न कर सकता है इसके लिए आप बर्फ़ को पतले मलमल के कपड़े में लपेट कर मसाज कर सकते है और बर्फ़ के सीधे संपर्क से बचने के लिए आप बहुत लंबे समय तक बर्फ़ को त्वचा पर रगडऩे से बचे, क्योंकि यह रक्तवाहनियों पर दबाव बनने के चांस बढ़ जाते है
यहीें नहीं अगर आप सुजन की समस्या से परेशान है तो आप इसके इस्तेमाल से सूजन को कम कर सकते है यहीं नहीं ये चेहरे के लाल पड़ गए हिस्से पर प्रभावी हो सकता है इसके अलावा यह त्वचा को ठंडक देता है जिससे त्वचा में दमक आती है ब्राइडल ब्यूटी रूटीन में आइसिंग को तुरंत शामिल करना चाहिएए ताकि आप सप्ताहभर में गजब का निखार पा सके