नवरात्रि में कॉटन की साड़ी पहनने से पहले अपने लिए बनाएं इस तरह की ब्लाउज
फैशन और ड्रेसिंग स्टाइल से जुड़ी हर छोटो बड़ी खबरों को जानने के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।
नवरात्रि का त्योहार आ चुका हैं और सभी महिलाऐं इन दिनों में अपनी ऑउटफिट को लेकर चिंतित रहते है कि इस बार ऐसा क्या नया ट्राई किया जाए, जो सभी को आपकी और आकर्षित करें। ऐसे में आप बॉलीवुड एक्ट्रैस की तरह कॉटन की हैंडलूम साड़ी ट्राई कर सकती हैं। लेकिन ये ध्यान रखे की हैंडलूम साड़ी के लिए खूबसूरत ब्लाउज़ में आपका लुक आकर्षक दिखाती हैं। तो आप भी इन बॉलीवुड एक्ट्रैस से टिप्स लेकर अपने साड़ी के लिए आकर्षक ब्लाउज़ बना सकती हैं।
विद्या बालन: विद्या बालन उन अभिनेत्रियों में से है जो हमेशा कॉटन, कांजीवरम, सिल्क साड़ियों में ही नजर आती है। यहीं वजह की उनका स्टाइल बॉलीवुड की बाकी एक्ट्रैस से काफी जुदा हैं। अगर नवरात्री में आप कॉटन की साड़ी पहन रही है तो अपने लिए इस तरह की ब्लाउज़ बनवाए।
सोनम कपूर: सोनम कपूर भी कोई ऐसा मौका नहीं छोड़ती, जब वह एयरपोर्ट, इवेंट व फंक्शन में किसी न किसी तरीके के नए एक्सपेरिमेंट के साथ साड़ी पहने नजर आई ही जाती हैं। अगर नवरात्री में ग्लैमरस ब्लाउज़ पहनना चाहती है तो इस तरह से बनवाए।