आज के समय में कानून की पढ़ाई करने के लिए छात्रों में काफी उत्शुकता देखि जाती है। आपको बता दे वकीलों की पहचान कालाकोट और वाइट शर्ट होती है। लेकिन कुछ लोग ऐसा सोचते हैं कि लॉयर और एडवोकेट एक ही होते हैं, आज हम आपको बता दें कि यह दोनों अलग-अलग होते हैं।


लॉयर और एडवोकेट दोनों कानून के जानकार होते हैं, लॉयर शब्द का उपयोग जनरल नेचर में किया जाता है, इस शब्द का इस्तेमाल उन लोगों के लिए होता है, जिसने कानून की पढ़ाई की हो, यानी जिसने एलएलबी की पढ़ाई की हो, हालांकि यह जरूरी नहीं कि कानून की पढ़ाई करने वाला हर शख्स एडवोकेट हो, Lawyer का काम किसी व्यक्ति को लीगल एडवाइस देना हो सकता है, लेकिन वह किसी के बिहाफ पर कोर्ट में केस नहीं लड़ सकते।


Advocate शब्द का इस्तेमाल उन लोगों के लिए किया जाता है जो कानून की पढ़ाई करने के बाद किसी दूसरे व्यक्ति के बिहाफ पर कोर्ट में दलील देते हैं, जैसे- हम कोई केस में कोई वकील करते हैं जो हमारे लिए कोर्ट में दलील देता है और केस लड़ता है, उसे Advocate कहा जाता है।

Related News