लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में हर कोई खूबसूरत रहना चाहता है जिससे वह हर मौके पर खूबसूरत ही नहीं बल्कि स्टाइलिश भी नजर आ सके ऐसे में बदलते मौसम में भी त्वचा का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी है ऐसे में आजकल की ज्यादातर लड़कियां त्वचा पर गजब का निखार लाने के लिए मेकअप का भी इस्तेमाल करती है जिससे उनकी खूबसूरती में चार चांद लग सके पर इस गर्मी के मौसम में मेकअप को लेकर कई तरह की सावधानी बरतनी बेहद जरूरी होती है ऐसे में जब समर में मेकअप की बात की जाए तो गर्मी के अनुसार कैसा मेकअप किया जाए ये दिमाग में जरूर आता है जिससे किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसलिए आज हम आपकों बताएंगे गर्मी में चहेरे का मेकअप लम्बे समय तक टिके रहने के टिप्स के बारे में..


अगर आप वेडिंग फंक्शन में जा रही है और मेकअप उतरे भी नहीं और चहेरा शाइनिंग नजर आता रहे उसके लिए मेकअप करने से पहले यह काम जरूर कर लेना चाहिए जिससे मेकअप ज्यादा देर तक टिका रहगा जब भी आप मेकअप करें उससे पहले चहेरे को ठन्डे पानी से जरूर धोएं इस मौसम में आप वॉटर प्रूफ मेकअप का ही इस्तमाल करें जो बेस्ट ऑप्शन होता है, फ ाउंडेशन का इस्तमाल ज्यादा नहीं करना चाहिए क्योंकि पसीने आने से चहेरे के दाग साफ नजर आने लगते है जितना हो सके ऑयल फ्री मेकउप का उपयोग करें जो सही होता है


इस दौरान आप टेलकम पाउडर का इस्तेमाल कर सकते है, होंठो की खूबसूरती के लिए आप लिपस्टिक लगाने से पहले बर्फ की एक क्यूब को होठो पर 5 मिनट के लिए रगड़े उसके बाद लिपस्टिक का रंग जल्दी छूटेगा भी नहीं और लिपस्टिक फैलने का डर भी नहीं होगा

Related News