दिवाली से पहले, शिल्पा शेट्टी ने साड़ी में शेयर की अपनी खूबसूरत तस्वीरें
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपनी फिटनेस के साथ बेस्ट ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर चर्चा में रहती है। मौका कोई भी हो शिल्पा को हर बार अपने लुक के साथ नए एक्सपेरिमेंट में देखा जाता है। यहीं वजह है कि आज शिल्पा अपने बेस्ट ड्रेसिंग स्टाइल के चलते फैंस के दिलों में राज कर रही है। अक्सर साड़ी में दिखने वाली इस एक्ट्रेस ने इस बार भी अपने फैशन से सभी को दिवाना बना दिया।
पुणित बालाना द्वारा डिजाइन की गई प्रिंट साड़ी के साथ पेप्लम जैकेट काफी प्यारा लग रहा था। देवली के लिए शिल्पा का ये खूबसूरत साड़ी लुक बहुत यूनिक और स्टाइलिश है।
वैस्टर्न लुक करें तो शिल्पा शेट्टी ने गौरव गुप्ता द्वारा डिजाइन किए गए एक शानदार गाउन को चूज किया। वन ऑफ शॉल्डर स्लीव, हाई थाई स्लीट ड्रॉपिंग वाले ये गाउन बहुत ही ग्लैमरस लुक दे रहे थे।