Beetroot face pack: चेहरे पर ग्लो लाता है चुकंदर फेस पैक, ऐसे करें उपयोग
लाइफस्टाइल डेस्क। चेहरे पर ग्लो लाने के लिए लोग मंहगे मंहगे ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कई बार इनके इस्तेमाल से चेहरे पर एलर्जी हो जाती है। आयुर्वेद में चेहरे पर ग्लो लाने के देसी उपाय बताए गए है, जिनसे किसी भी तरह का साइड इफेक्ट भी नहीं होता है। चेहरे पर ग्लो लाने के लिए आप चुकंदर फेस पैक का उपयोग कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि चुकंदर में विटामिन ए, विटामिन सी, एंटी इंफ्लेमेटरी, एंटीऑक्सीडेंट और एंटी एजिंग गुण पाए जाते है जो त्वचा में निखार लाने में मदद करते है। चेहरे पर ग्लो लाने के लिए 1 चम्मच चुकंदर का रस और 1 चम्मच नींबू का रस को अच्छे से मिला ले। चुकंदर और नींबू के इस मिश्रण को रुई की मदद से पूरे चेहरे पर लगाकर 10 मिनट के बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। चुकंदर के इस हेयर मास्क का सप्ताह में 2 बार इस्तेमाल करने पर कुछ ही दिनों में चेहरे पर ग्लो आने लगेगा।