लाइफस्टाइल डेस्क: गर्मी के मौसम में हर कोई चाहता है उनका स्टाइल स्टेटमेंट खूबसूरत रहे जिससे वह हर मौके पर सुंदर ही नहीं बल्कि स्टाइलिश भी नजर आ सके इस मौसम में कपड़ों को लेकर खास ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है जिससे आप कंफ्र्ट महसूस करने के साथ स्टाइलिश भी नजर आ सके इसी वजह से अक्सर लड़किया ऐसे आउटफिट कैरी करना पसंद करती है जो उन्हे तेज धूप, गर्मी और पसीने से बचाए रखें ऐसे में आप फ्लोरल पैटर्न की मदद ले सकते हैं और इस मौसम में खुद को आकर्षक दिखा सकते हैं इसलिए आज हम आपकों ऐसे क्लोथ कलेक्शन के बारे में बताएंगे जो आपकों इस मौसम में स्टाइलिश रखने में मदद करेंगे


इस मौसम में अगर बात इंडियन वेयर की जाए तो क्या कहना सबसे पहले लड़कियों के दिमाग में साड़ी की आती है जिन्हे वह किसी भी खास फंक्शन या वेडिंग पार्टी के दौरान कैरी करना पसंद करती है ऐसे में आप फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ी ट्राई कर सकती है जो खूब चल रही है जी हां डिजाइनर साड़ी में भी आपको यह पैटर्न, प्रिंट या एंम्ब्राइडरी के रूप में देखने को मिलेगा अगर आप मॉडर्न लुक चाहते तो इसके लिए आप फ्लोरल पैटर्न वाले मॉडर्न प्रिंट कुर्तियां भी ट्राई कर सकते है इस समय लड़कियों को अमेरिकन क्रेप फैब्रिक पर फ्लोरल आर्ट डिजाइन की गई कुर्तियां बेहद पसंद आ रही है जिन्हे आप आउटिंग या कॉलेज पार्टी के दौरान भी कैरी कर सकती है वहीं इस पैटर्न में आजकल अनारकली, कोटी व जैकेटी वाली और फ्लोरल पैटर्न भी शामिल है


इसी तरह आप फ्लोरल पैंट विद टॉप भी कैरी कर सकते है जी हां फ्लोरल प्रिंट वाली पैंट के साथ प्लेन टॉप भी काफी अच्छे लगते हैं ये आपके लुक को अलग तो बनाते ही साथ ही इस मौसम में आप कंफ्र्ट भी महसूस कर सकती है वहीं बता एक्सेसरीज की हो तो आप फ्लोरल पैटर्न पर डिजाइन की गई ज्वैलरीए हैंड बैग्स और फुटवियर भी अपने कलेक्शन में शामिल कर सकते है इसके अलावा स्टाइल स्टेटमेंट के तौर पर फ्लोरल मैक्सी ड्रेस भी खूब पसंद की जा रही है जिससे आप कैजुअल लुक में नजर आ सकती है

Related News