लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में सभी लड़कियां अपनी ख्ूाबसूरती का खास ध्यान रखती है वह ऐसी कोई भी गलती करना पसंद नहीं करती है जिससे उनकी खूबसूरती पर बुरा असर पड़े लेकिन फिर भी कई लड़किया अपने काले होंठों की वजह से परेशान हो जाती है वैसे कई कारणों से होठ काले पड़ जाते हैं और काफी उपायों के बाद भी गुलाबी नहीं हो पाते जिसके और वह और परेशान हो जाती है इसलिए आज हम आपको काले होठों को फिर से गुलाबी करने के तरीके के बारे में बताएंगे जिससे आप आसानी से अपने होठों को गुलाबी कर सकते हैं। आइए जानते है किस तरह


होठों पर काले धब्बों से छुटकारा पाने के लिए कई लड़किया आज के समय में ब्यूटी प्रोडेक्ट या लिपस्टि के जरीए उन्हे छुपाने की कोशिश भी करती है पर हम आपकों बतादें की केमिकल्स युक्त प्रोडक्ट्स का उपयोग करने की जरूरत नहीं है। आप घर पर होममेड पैक बनाकर भी इस समस्या से छुटकारा पा सकते है। ब्यूटी के लिए नींबू और शहद दोनों ही फायदेमंद होता है ऐसे में आप नींबू के रस में शहद मिलकार अपने होठों पर लगा लेंं। जिससे होंठ कोमल हो जाएंगे। यहीं नहीं आप नींबू के रस में शहद की जगह ग्लिसरीन या हल्दी भी मिला सकते हैं।


अगर आप बार बार होंठों के कालेपन से परेशान है तो आपकों बतादें की रोजाना लिपस्टिक लगाने से होंठ ज्यादा खराब हो सकते हैं, ऐसे में आप जरूरत से ज्याद इनका इस्तेमाल करने से बचे ऐसे लिप्स प्रॉडक्ट्स को चुने जिसमें विटामिन ई, शी बटर और जोजाबा ऑयल होता है। इससे होठों को पोषण मिलता है और वो काले नहीं पड़ते है । अगर आप स्मोकिंग करते है तो इससे भी होंठ डिहाइड्रेड होने के साथ काले हो जाते है इसलिए आप इस बुरी आदत को जल्द छोड़ दें

Related News