Beauty tips: ये तेल नहीं जादू है! जानें आर्गन तेल के 3 ब्यूटी फायदे
आर्गन ऑयल हेल्थ और स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है,विटामिन ई और फैटी एसिड से भरा ये ऑयल स्किन और बालों के लिए भी काफी लाभकारी है, चाहे आपकी स्किन कैसी भी हो आप इसे बेझिझक इस्तेमाल कर सकते है, हम आपको बताते हैं कि क्यों आपको ज़रूरत है आर्गन ऑयल को अपने ब्यूटी किट में शामिल करने की।
आर्गन ऑयल स्किन को नमी देकर उसे कोमल बनाता है, स्किन को मॉइश्चराइज़्ड करने का ऑर्गन ऑयल एक लाजवाब तरीका है, इसलिए स्पा और मसाज में इसका खास इस्तेमाल किया जाता है।
आर्गन ऑयल एक कमाल का कंडीशनर भी है, ये रूखे बालों की परेशानी से छुटकारा दिलाने में मदद करता है, एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होने की वजह से ये हमारे बॉडी सेल्स बढ़ाकर बालों को बढ़ने में मदद करता है और उसे हेल्दी भी बनाता है।
ये ऑयल वाकई में मुंहासों को खत्म करने में मददगार होता है, ये ऑयल एक एंटी-इंफ्लेमेटरी एजेंट की तरह भी काम करता है, इसलिए ये ऑयल चेहरे पर मौजूद पिंपल्स को कम करने में काफी असरदार होता है।