Beauty Tips :दूध और हल्दी के ये फायदे महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स को भी टक्कर देंगे
जब चेहरे का कलर साफ नहीं होता है तो उसको निखारने के लिए काफी मेहनत लगती है। इतना ही नहीं जाने क्या पता स्किन को िखारने के लिए कितने पैसे खर्च कर देते है। फिर भी कोई फर्क नहीं पड़ता है। कही बार तो ऐसा होता है कि कोई ब्यूटी प्रोडक्ट साइजइफ्केट कर देता है और त्वचा और भी खराब हो जाती है।
आज हम आपको ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में बताने जा रहे है जिसके इस्तेमाल से आप स्किन को साफ कर सकते है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हम बात कर रहे है हल्दी और दूध की। क्योंकि कई गुणों से भरपूर हल्दी, विटामिन ए और बी से भरपूर कच्चे दूध के साथ मिलाने पर कई अन्य लाभों के साथ-साथ टोनर का भी काम करती है।
खराब लाइफस्टाइल और गलत खान-पान की वजह से त्वचा में पिंपल्स हो जाते हैं। इससे छुटकारा पाने के लिए हल्दी को कच्चे दूध में मिलाकर चेहरे पर लगाना चाहिए। त्वचा से पिंपल्स धीरे-धीरे गायब हो जाएंगे। रूखी त्वचा के लिए कच्चे दूध और हल्दी में मिलाकर फेस पैक लगाने से यह मॉइश्चराइज हो जाएगा। इसके अलावा स्किन टोन और फेस ग्लोइंग भी नजर आएगी। इससे आपका चेहरा हमेशा फ्रेश दिखेगा।