Beauty tips: घुटनों व कोहनियों का कालापन को दूर करने के लिए इन घरेलू नुस्खों को अपनाएं
ज्यादातर लोगों के कोहनी और घुटनों में कालापन हो जाता है। कई बार इनके कालेपन की वजह से शर्मिंदगी भी महसूस करनी पड़ती है। लेकिन आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ ऐसे नुस्खें लेकर आए हैं जिनकी मदद से घुटनों व कोहनियों का कालापन आसानी से दूर किया जा सकता हैं।
नींबू और बेकिंग सोडा: नींबू एक नेचुरल ब्लीच है, इसमें पर्यापत मात्रा में विटामिन सी मौजूद होता है। जो डेड स्किन को हटाने और स्किन टोन को लाइट करने में मदद करता है।
खीरा: घुटनों व कोहनियों के कालेपन से से निजात दिलाने के लिए खीरा काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। खीरे की स्लाइस को कोहनी व घुटनों पर 10-15 मिनट तक रगड़े और फिर 5-10 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद ताजे पानी से हाथों-पैरों को साफ कर लें।
दूध और एलोवेरा: एलोवेरा एक नेचुरल स्किन लाइटनर है। साथ ही इसके इस्तेमाल से नमी भी बनी रहती है। ये नई कोशिकाओं को बनने में भी मदद करता है। 2 चम्मच दूध में 2 चम्मच एलोवेरा जेल को अच्छी तरह मिलाएं। इससे कोहनी व घुटनों की मसाज करके रातभर के लिए छोड़ दें। सुबह ताजे पानी से धो लें।