ब्यूटी के ये सीक्रेट्स आपको बना सकते है और भी खूबसूरत , अपनाएं ये टिप्स
आज कल शादी के सीजन में हम खुद को परफेक्ट और बेस्ट बनाने के लिए कई स्टाइल और प्रोडक्ट्स को यूज करते है। इसके साथ भी हम कई बार
बॉलीवुड एक्ट्रेस के फैशन से लेकर उनके स्टाइल को भी फॉलो करते है। हर लड़की उनकी तरह हॉट और स्टाइलिश बनना चाहती है। आज हम आपको बॉलीवुड एक्ट्रेस के फिटनेस के सीक्रेट्स और टिप्स की जानकारी दे रहे है जो आपके शादी के सीजन में काम आ सकते है।
- शादी या पार्टी के सीजन में अगर आप खुद को फिट रखना चाहती है तो आप अपने चेहरे पर नैचरल प्रॉडक्ट्स दही, खीरा, बेसन जैसी चीजों से बने फेसपैक का इस्तेमाल है।
- इसके साथ ही आप अपने फेस को ग्लो करने के लिए नाइट क्रीम और दिन में SPF के साथ वाली क्रिम को यूज करना चाहिए।
- किसी पार्टी में जाने से पहले अगर आप अपने फेस पर स्कि शहद से मसाज करेंगी तो ये आपके चहरे पर इंस्टेंट ग्लो करेगा।
- हर तरह कि ब्यूटी के लिए वह चेहरे पर ऑइल मसाज करना काफी फायदेमंद रहता है। इससे फेस पर खूबसूरत और ग्लो देने के साथ ही स्किन को सॉफ्ट बनाए रखता है। इसके साथ ही मेकअप से हुए ड्राइनेस को भी दूर करता है।
- इसके साथ ही आप आपके आपको को खूबसूरत और सूंदर फिट रखने के लिए आपको जंक फ़ूड से परहेज करने की जरुरत भी पड़ सकती है।