बहुत सी लड़कियां या महिलाऐं अपने शरीर से अनचाहे बालों को हटाने के लिए वैक्सिंग का सहारा लेती है। लेकिन इस से कुछ महिलाओं को दानों की समस्या होती है। अगर आप भी उनमे से एक हैं तो आपको हम टिप्स बताने जा रहे हैं जिस से आप वैक्सिंग के बाद होने वाले दानों को रोक सकते हैं।

मॉश्चराइजर से मसाज जरूरी

अगर आपके स्किन पर वैक्सिंग के बाद रेडनेस आती है तो आपको मॉइस्चराइजर से मसाज करनी चाहिए। इससे आपकी स्किन रिलैक्स होगी और धीरे धीरे रेडनेस चली जाएगी।

एलोवेरा का इस्तेमाल

वैक्सिंग के बाद वहां पर आपको एलोवेरा लगाना चाहिए और इस से मसाज करनी चाहिए। आप रात भर के लिए एलोवेरा जेल वैक्सिंग कराई गयी जगह पर लगा रहने दें। इसका इस्तेमाल करने से त्वचा की सूजन और खुजली से छुटकारा मिल सकता है। यह त्वचा को मॉइस्चराइज और हाइड्रेट भी करता है।

ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल

स्किन पर दाने या रेशेज हो रहे हैं तो आपको स्किन पर टी ट्री ऑयल और ऑलिव ऑयल लगाएं। सबसे पहले एक चम्मच ऑलिव ऑयल में 2-3 बूंदें टी ट्री ऑयल मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें और लगा कर मसाज करें।

सेब के सिरके का इस्तेमाल

सेब के सिरके को एक कप में लें और पानी भी समान मात्रा में लें । फिर इसे रूई की मदद से वैक्सिंग वाले स्थान लगाएं। करीब 10 मिनट तक रूकने के बाद त्वचा को पानी से धो लें। इस प्रक्रिया को दिन में दो बार करें।

नारियल तेल का इस्तेमाल

वैक्सिंग करने के बाद उस जगह को क्लेंजर से साफ करना चाहिए और उसके बाद नारियल का तेल लगाएं। इसे जितनी देर हो सके उतनी देर के लिए लगा छोड़ दें। ऐसा आप चाहें तो दिन में नहाने के बाद और रात को सोते समय भी कर सकते हैं। वैक्सिंग के बाद होने वाले दानों के लिए नारियल का तेल सबसे कारगर है। यह सूजन को दूर कर लाल हुई त्वचा को राहत पहुंचाता है।

Related News