Beauty Care Tips: त्वचा पर भी दिखाई देता है डैंड्रफ का प्रभाव जानिए इस से राहत पाने का तरीके !
डैंड्रफ की समस्या के बारे में हम सभी अच्छी तरह जानते हैं अब तक आपने सुना होगा कि हमारे बालों में डैंड्रफ की समस्या होती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि डैंड्रफ का प्रभाव हमारी त्वचा पर भी देखने को मिलता है क्योंकि कहीं रिसर्च के अनुसार डैंड्रफ हमारे स्कैल्प के अलावा शरीर के और भी कई अन्य हिस्सों पर देखा जा सकता है जिसमें हमारी त्वचा भी शामिल होती है। ब्यूटी एक्सपर्ट के अनुसार नाक और आइब्रो के आस-पास यदि आपको ड्राई स्किन महसूस होती है तो हो सकता है कि यह फेशियल डैंड्रफ हो। फेशियल डैंड्रफ की समस्या 20 से 30 उम्र के लोगों को ज्यादा होती है। इस समस्या की सबसे बड़ी बात यह होती है कि इससे ग्रसित होने पर व्यक्ति को पता भी नहीं होता यदि आप भी इस तरह की समस्या से परेशान हैं तो आप इन तरीकों से इस समस्या से राहत पा सकते हैं। आइए जानते है इन तरीकों के बारे में -
* फेशियल डैंड्रफ राहत पाने के लिए करें ये उपाय :
1. फेशियल डैंड्रफ की समस्या से राहत पाने के लिए आप बिना सोप वाले क्लींजर अपने चेहरे को दिन में दो बार जरूर साफ करें।
2. फेशियल डैंड्रफ की समस्या से राहत पाने के लिए आपको दो हफ्तों के लिए दिन में दो बार एक स्पेशल क्रीम अपने चेहरे पर लगानी है इसके लिए आप मार्केट में से हाइड्रोकोर्टिसोन क्रीमनाम की क्रीम खरीद कर इस्तेमाल कर सकते हैं।
3. फेशियल डेंटल की समस्या से राहत पाने के लिए आपको अपने चेहरे पर सिक्लो पेरोक्स क्रीम का इस्तेमाल करना है और इस रूटीन को लगभग 2 से 4 हफ्ते तक नियमित रूप से फॉलो करें।
4. फेशियल डैंड्रफ की समस्या से राहत पाने के लिए आपको इसका इलाज डर्मेटोलॉजिस्ट से ही करवाना चाहिए इसके लिए आप डॉक्टर की सही सलाह और स्किन के लिए बेहतर केयर रूटीन फॉलो करके इस समस्या से राहत पा सकते हैं।