pc: indianews


लड़का हो या लड़की सभी साफ़, बेदाग और गोरा चेहरा चाहते हैं इसके लिए वे तरह तरह के उपाय आजमाते हैं। या फिर लड़के लड़कियां पार्लर पर भी जमकर खर्च करते हैं फिर भी उन्हें वो रिजल्ट्स नहीं मिल पाते जो वे चाहते है। बहुत से लोग चेहरे पर दाग धब्बे से भी परेशान रहते हैं। ऐसे में आप होम रेमेडीज को आजमा कर गजब का निखार पा सकते हैं।

हम आपकी इस समस्या का बेहद आसान और छोटा सा उपाय लेकर आए हैं। आइए जानते हैं उस उपाय के बारे में।

2 बूंदे के इस्तेमाल नजर आएगा फर्क
आपने दालचीनी के बारे में तो सुना ही होगा। आज तक आपने इसका इस्तेमाल घर की किचन में तो किया होगा लेकिन इस से आप चमकदार और दाग रहित चेहरा भी पा सकते हैं। दालचीनी का पाउडर बाजार में आसानी से मिल जाता है, या फिर आप घर पर ही दालचीनी को पीसकर पाउडर बना सकते हैं।

करें ये उपाय
सबसे पहले दालचीनी पाउडर में शहद मिलाकर पेस्ट बना लें। रात को सोने से पहले इसकी 2 बूंदे लें और उस जगह लगाएं जहाँ जहाँ आपको डार्क स्पॉट्स हैं। इसे 20 मिनट तक चेहरे पर लगे रहने दें और इसके बाद चेहरा धो लें और आप पाएंगे कि कुछ ही दिनों में आपके चेहरे पर मौजूद डार्क मार्क्स या पहले से मौजूद दाग गायब होने लगे हैं। ये बेहद ही कारगर उपाय है।

Related News