राजस्थान की राजधानी जयपुर में त्यौंहार कैसे मनाए जाते हैं इसका नजारा यहां आने वाले हर शख्स को पता है को पता है वैसे जल्द ही आपको एक बेहतरीन नज़ारा देखने को मिलेगा और वो मौका है मकर संक्रांति का पर्व , जी हां राजस्थान की राजधानी जयपुर की बात करें तो यहां मकर संक्रांति का नज़ारा स्वर्ग की तरह होता है , लेकिन यहां शाम होते ही आसमान का नजारा किसी दिवाली से कम नहीं था।

सुबह यहां आसमान रंगबिरंगी पतंगों से गुलजार होती है हर घर के थत पर वो काटा, वो मारा का शोर और डीजे की धुनों पर बजता संगीत, हर किसी को थिरकने पर मजबूर कर देता है, आसमान में पतंगें थिरक रही थी तो छतों पर लोग और फिर शाम को आसमान में खुशियों के रंग।

शाम होते ही वही आसमान रंगबिरंगी आतिशबाजी की रोशनी , चारों तरफ रंग बिरंगे लाइट मानों जैसे दिवाली दुबारा आ गई हो , वैसे आप भी मकर संक्रांति में घूमना और ये रौनक देखना चाहते है तो इस बार जयपुर जरूर घूमने आये।

Related News