फैशन तो हर दिन कुछ ना कुछ नया आता रहता है। वैसे अभी वेडिंग सीजन चल रहा है। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आये है, गाउन का खास कलेक्शन जिसे वेडिंग फंक्शन के लिए आप ट्राय कर सकते है। अगर आप मेहंदी, संगीत में ट्रेडिशनल पहनकर बोर हो चुकी है, तो रिसेप्शन के लिए आप ऐसे खूबसूरत गाउन सेलेक्ट कर सकती है। इस तरह के शानदार गाउन कलेक्शन को देख आप खुश हो जाएंगे।

इस तरह का लेटेस्ट डिजाइन वाले गाउन आपको बहुत क्यूट लुक देगा। इस स्लिम फिगर वाली ब्राइड्स कैरी करें। ऐसा गाउन बहुत ही फैशनेबल और यूनिक लुक देगा। डायमंड नेकलेस और इयररिंग्स से ऐसा जादू चलेगा कि सब देखते रह जाएंगे।

इस तरह का ब्यूटिफुल पिंक कलर और वाइट कॉम्बिनेशन वाला गाउन देखने में बेहद मनभावन है। इस गाउन में पूरा नेट लगाई हुई है। इस नेट के ऊपर वाइट कलर की डिजाइन बहुत ही खूबसूरत लग रहा है। वेडिंग पार्टी के लिए आप इस तरह के गाउन जरुर ट्राय करें ।

Related News